नीमच नगर: बघाना पुलिस ने 'मुस्कान' अभियान के तहत लापता नाबालिग को 48 घंटे में सकुशल बरामद किया
फरियादिया द्वारा अपने 13 वर्षीय नाबालिग बेटे, बाबुलाल पिता रोशनलाल भील, निवासी बाग पिपलिया, के अपहरण/गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया। चूंकि अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालक मानसिक रूप से कमजोर था और रास्ता भटक गया था, इसलिए उसे खोजना मुश्किल था।