सीहोर नगर: पुराने सीहोर-भोपाल हाईवे पर हाउसिंग बोर्ड के पास लगा लंबा जाम, वाहन चालक परेशान
सीहोर: पुराने सीहोर भोपाल हाईवे पर हाउसिंग बोर्ड के पास लगा लंबा जाम।वाहनों की लगी लंबी कतार। पुराने सीहोर भोपाल हाईवे पर हाउसिंग बोर्ड के पास लंबा जाम लग गया वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसमें वाहन चालक फंसे और परेशान होते हुए नजर आए। वीडियो भी वायरल हो रहा है, बताया गया है कि आए दिन जाम की स्थिति बनती है लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं देते है।