बांसवाड़ा: टिएडी सभागार में जिला परिषद की बैठक में किसानों को मुआवजा, खस्ताहाल सड़कों और अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर मामले गरमाए
बांसवाड़ा। टिएडी सभागार में सोमवार दोपहर 3:30 बजे जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को कलेक्ट्री परिसर स्थित टीएडी सभागार में हुई, जो मुआवजा और सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर हंगामेदार रही। जनप्रतिनिधियों ने किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए।