राई: कुंडली में केनरा बैंक के एटीएम से ₹8 हजार की चोरी
Rai, Sonipat | Nov 16, 2025 सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में स्थित कैनरा बैंक शाखा के एटीएम से अज्ञात चोर लगभग 8 हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोरों ने कैश डिस्पेंसर तोड़कर पैसे निकाले। शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सुमित कुमार ने थाना कुंडली में शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद आईपीसी की धारा 303(2) व 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर नंबर 857, दिनांक 15 नवंबर 2025 दर्ज की गई है।