नाला: सेवा का अधिकार सप्ताह: मोरबासा, बड़ारामपुर और अफजलपुर में शिविर आयोजित
Nala, Jamtara | Nov 27, 2025 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत गुरूवार को अपराह्न करीब 4 बजे मोरबासा, बड़ारामपुर तथा अफजलपुर में शिविर का आयोजन किया| मालूम हो कि यह शिविर उपायुक्त जामताड़ा द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आयोजित की गई| वहीं नोडल पदाधिकारी तथा संबंधित मुखिया की देखरेख में शिविर का संचालन हुआ| जाति,आवासीय,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित शिविर में खास भीड़ देखी गई|