होडल: होडल विधायक हरेंद्र सिंह ने कृष्ण पाल गुर्जर को फिर बताया अपना पिता, कहा- उनकी बदौलत बना MLA
Hodal, Palwal | Nov 16, 2025 होडल में विधायक हरेंद्र सिंह ने भाजपा से टिकट दिलाकर विधायक बनाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर मेरे पिता के समान है उनकी बदौलत ही होडल क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं. गांव भुलवाना को विकास कार्यों की बड़ी शौगात मिली है जिसके लिए गाँव के सरपंच राजू फौजी ने भी उनका धन्यवाद कर स्वागत किया