खंडवा नगर: खंडवा में लाड़ली बहनों के नाम कटेंगे, 5781 महिलाएं अपात्र घोषित, अब खाते में नहीं आएगी प्रोत्साहन राशि
चालू माह में लाड़ली बहना योजना 5 हजार 781 महिलाएं अपात्र घोषित हो गईं। इसमें चार हजार महिलाएं 60 साल की आयु पूरी कर चुकी हैं। योजना से बाहर होने वाली कई बहनों ने आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है। 500 से अधिक बहनों ने स्वेच्छा से लाभ परित्याग कर दिया है। अब तक 472 लाभार्थियों की मृत्यु होने से वे भी योजना से बाहर हो चुकी हैं। जानकारी सोमवार दोपहर 2 बजे के आस पास