तहसील मड़ावरा के सुकलगुवां गाँव में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कोदों की रोटी खाने से एक ही परिवार के3लोग बीमार हो गये। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी चली तो तीनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा ले आये। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगो की हालत गम्भीर पाये जाने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।