तारापुर: मेंथा तूफान से बर्बाद हुई धान की फसल, अब सूखने के बाद किसान कर रहे हैं कटाई
कुछ दिन पूर्व आए मेंथा तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. तेज हवा और बारिश के कारण अधिकांश खेतों में पककर तैयार धान की फसल गिर गई थी. तूफान थमने के बाद खेतों में लंबे समय तक पानी भरा रहा, जिससे धान की बालियां सड़ने और झड़ने लगी. अब जब पानी सूख गया है तो किस मजबूरी में गिरी हुई फसल की कटाई कर रहे हैं.