मंझनपुर: कौशांबी में बिना नंबर प्लेट के वाहनों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने 234 वाहनों की जांच की, तीन वाहनों को किया सीज
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जिले भर में बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों के प्रति अभियान चलाकर पुलिस ने मंगलवार की शाम 234 वाहनों को अलग-अलग जगह पर चेक करते हुए तीन वाहनों को सीज किया है।सीज किए गए वाहन डंपर ट्रक है।पुलिस ने खासतौर से बड़े वाहनों की चेकिंग में बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों की चेकिंग की है।