कोलायत: कोलायत के राहुल सेन का नेशनल स्तर पर ऊंची कूद में हुआ चयन, इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे
जय महावीर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत के छात्र राहुल सेन का 1 दिसंबर से 4 दिसंबर 2025 तक इंदौर मध्य प्रदेश मे स्कूल गेम्स ऑफ फ़ेडरेशन के द्वारा आयोजित होने वाली 14 वर्ष आयु वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के ऊंची कूद इवेंट में चयन हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य खिंयाराम सैन और कोच रामावतार सेन ने जानकारी दी। कोलायत मे ख़ुशी है।