जगदीशपुर: जदयू नेता नंद गोपाल चौधरी उर्फ नंद जी बाबा के नेतृत्व में क्षेत्र में BLO 2 बूथ कमेटी बनाने को लेकर चलाया गया अभियान
जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में आज BLO 2 गठन करने को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता नंद गोपाल चौधरी उर्फ नंदजी बाबा के नेतृत्व में उनके टीम में शामिल सदस्यों द्वारा जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी आयर, वरनावज़ सिअरूआ, बिमवा, हरदिया सहित अन्य गांव में जाकर नए बूथ का BLO 2 एवं बुथ कमेटी बनाने हेतु कार्यकर्ताओं से जल्द से जल्द सूचित याद करने के लिए अभियान च