कलेर: मेहंदिया पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, बाइक जब्त की
Kaler, Arwal | Oct 30, 2025 मेहंदिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को 80 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। सोनदीयारा क्षेत्र से देसी शराब लाने की गुप्त सूचना पर थाना पुलिस व एलटीएफ टीम ने चंदा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा। आरोपी की पहचान परशुरामपुर निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बाइक जप्त कर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।