कुंडा: जेठवारा के पूरे तोरई मोड़ से बिजली बिल वसूली में बाधा और हमले के आरोपी शानू गौतम को किया गया गिरफ्तार
कुण्डा पुलिस ने डीपी एक्ट मामले में वांछित 03 अभियुक्तो को फेरई का पुरवा से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया की अभियुक्त—सुरेश कुमार सरोज उर्फ बब्लू, राजकुमारी उर्फ कानी और बुधा देवी उर्फ संजना—को ग्राम फेरई का पुरवा में घर के पास से गिरफ्तार किया। कार्रवाई उ0नि0 अंकित कुमार सिंह व टीम द्वारा की गई।