भरथना: बकेवर NH-19 पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, घोड़ा ट्रक का चालक गंभीर, परिचालक मामूली घायल
बकेवर कस्बे के इटावा–कानपुर नेशनल हाईवे-19 पर बुधवार दोपहर 2:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। चावल लदे ट्रक में पीछे से घोड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर भिङंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाले घोड़ा ट्रक की केबिन के परखच्चे उड़ गए।हादसे में घोड़ा ट्रक का चालक तेज सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी करहल, मैनपुरी केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया,