कसमार: दुर्गापुर में पुल निर्माण को लेकर समझौता बैठक आयोजित की गई
Kasmar, Bokaro | Nov 24, 2025 कसमार प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के डुन्डाडीह तिलतरीया टोला के बीच ढोलबेडा़ नदी पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जमीन लाभुको,व ग्रामीणों के बीच आपसी समझोता को लेकर बैठक किया गया एवं ओनफील्डी विजिट किया गया। साथ ही पुल निर्माण की आगे की प्रक्रिया हेतु पुनः अगला रविवार 30/11/2025 को समय 10 बजे से बड़काटाड में बैठक करने का निर्णय लिया है।