संभल: संभल SP कृष्ण कुमार के निर्देश पर CO आलोक भाटी ने ASP कार्यालय में खोए हुए/गुम मोबाइलों की बरामदगी को लेकर किया खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) कार्यालय, सम्भल के सभागार में क्षेत्राधिकारी सम्भल आलोक कुमार भाटी द्वारा जनपद में सीआईआऱ पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये गुम/खोये हुये एक सौ से अधिक मोबाइल फोनों को बरामद को लेकर खुलासा किया गया। जिन मोबाइलों की अनुमानित कीमत 50 लाख बताई जा रही है। लोगों को बुलाया गया और उनके मोबाइल उनको सुपुर्द किए गए।