भभुआ: चैनपुर के प्रेक्षक एम आई पटेल ने पतेरी एवं करवदिया SST चेक पोस्टों व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, लिया जायजा
Bhabua, Kaimur | Oct 30, 2025 जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के पटेरी एवं करवादिया SST चेक पोस्टों व मतदान केद्रों का चैनपुर के प्रेरक एम आई पटेल ने गुरुवार की शाम निरीक्षण कर जायजा लिया। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए की टीमों द्वारा वाहन जांच एवं निगरानी कार्यों में सतर्कता वर्ती जाय।