कुंडहित: बुढ़ाडिह कुलबोना के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
रविवार को दोपहर 3:00 बुढ़ाडिह कुलबोना के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक अनियंत्रित होने से बाइक चालक एवं दो सवारी बुरी तरह घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बाइक चालक मिलन बाउरी एवं सवारी मदन बाउरी सुभाष बाउरी अपने गांव चड्डी से विक्रमपुर फुटबॉल खेल देखने जा रहे थे इसी क्रम में बुढ़ाडिह कुलबोना के समीप बाइक अनियंत्रित हो