शेखपुरा: जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में टूल किट व स्टडी किट का वितरण, 53 अभ्यर्थियों को मिला लाभ
जिला निबंधन - सह - परामर्श केंद्र शेखपुरा में टूल किट एवं स्टडी किट वितरित किया गया एवं सभी उपस्थित अभ्यर्थियों का कैरियर मार्गदर्शन भी किया गया। नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु कुल 12 चयनित अभ्यर्थियों को टूल एवं किट 41 चयनित अभ्यर्थियों को स्टडी किट प्रदान किया गया ।