मशरक: पुलिस पर हमला करने के मामले में 2 अभियुक्त बहरौली से गिरफ्तार, वरीय एसपी ने दी जानकारी
Mashrakh, Saran | Sep 16, 2025 वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार की शाम 5 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि मशरक थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी में पुलिस पर हमला के मामले में दर्ज मशरक थाना कांड सं0-72/25 में बहरौली गांव निवासी जय किशोर राय, पिता-स्व० राजदेव राय और छठु राय, पिता-विष्णु देव राय को गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए कारवाई की