तिजारा: रोटरी क्लब भिवाड़ी का 12वां मैमोग्राफी कैंप सफलतापूर्वक संपन्न, 20 महिलाओं ने कराई ब्रेस्ट कैंसर की जांच
Tijara, Alwar | Nov 30, 2025 रोटरी क्लब भिवाड़ी द्वारा आयोजित 12 वहां मैमोग्राफी कैंप रविवार को 2:00 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कैंप में 40 वर्ष से अधिक आयु की 20 महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर निशुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच कराई। रोटरी टीम और मेडिकल विशेषज्ञों की देखरेख में पूरे दिन सुचारू रूप से जांच प्रक्रिया संपन्न हुई। यह कैंप आशियाना टाउन सोसायटी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।