पाटन: ग्राम भमका चंडी मेला में कार से लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी, कटंगी थाने में मामला दर्ज
Patan, Jabalpur | Nov 29, 2025 कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि रंजीत सिंह पटेल निवासी ब्यौहारी पड़रिया पाटन ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है अपने भतीजी विवेक की कार से ग्राम भमका कटंगी में लगे चंडी मेला में गया था। इसी दौरान कार के द्राज में रखी उसकी रिवाल्वर किसी ने चोरी कर ली है कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।