गुन्नौर: गांव देऊपुरा के जंगल में एक भाई की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, दूसरा भाई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देऊपुरा के जंगल में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने पहचान कराने के लिए शव को मोर्चरी पर रखवा दिया था। जिसकी पहचान शनिवार शाम करीब 5 बहजोई थाना क्षेत्र के गांव मैथरा धर्मपुर निवासी अमरपाल के रूप में हुई थी।गांव मैथरा धर्मपुर निवासी रामौतार ने बताया कि उनके दो बेटे अमरपाल और कमल सिंह अपनी ननिहाल गए थे।