चाईबासा: जबतक सांस चलेगी और मुंह में आवाज रहेगी तब तक आदिवासी मूलवासी की हक और अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी : जोबा माझी
कोल्हान - पोड़ाहाट, सारंडा बचाओ समिति के आर्थिक नाकेबंदी को जिला झामुमो समिति की बैठक में नैतिक समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सांसद जोबा माझी ने कहा कि सारंडा के आदिवासी मूलवासी को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पीछे भारत सरकार का षडयंत्र है। 16 नवम्बर को आयोजित आर्थिक नाकेबंदी पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से होगी।