सागर नगर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने युवक पर चाकू से हमला, साथियों से मारपीट और कार में तोड़फोड़
गोपालगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर युवक भविष्य लोधी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। उसके साथी विनायक उपाध्याय से भी आरोपियों यश सोनी और साहिल पाठक ने मारपीट की और मौके पर खड़ी सक्षम साहू की कार में पत्थर व डंडों से तोड़फोड़ की। सोमवार दोपहर 1 बजे रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं में FIR दर्ज की है।