रसूलाबाद: कहिंजरी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, एक मासूम समेत आधा दर्जन घायल
रसूलाबाद क्षेत्र के नैला बभनौटा निवासी राजेश्वरी पत्नी प्यारे लालपुर तिहाई से अपनी बेटी अर्चना ललिता दामाद मोहित नीलेश व अर्चना की3वर्षीय पुत्री श्रृष्टि के साथ बाइक से वापस अपने घर लौट रहीं थीं कहिंजरी में बनीपारा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे1 तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइकों में टक्कर मार दी जिसमे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए