सारवां: लखोरिया और डकाय पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' शिविर का आयोजन, संविधान दिवस पर कर्मियों को शपथ दिलाई गई
Sarwan, Deoghar | Nov 26, 2025 प्रखंड क्षेत्र के लखोरिया और डकाय पंचायत भवन परिसर में संबंधित मुखिया की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वीडियो रजनीश कुमार,सीओ राजेश कुमार साहा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव संबंधित मुखिया रामकिशोर प्रसाद देव, मुबारक अंसारी अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया गया मौके पर विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए गए।