कैसरगंज: गोङहिया नंबर 3 में अज्ञात कारणों से 6 घरों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान, पुलिस व दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कैसरगंज इलाके में स्थित गोडहिया नंबर 3 में सोमवार अचानक एक ग्रामीण के फूस के मकान में आग लग गई , देखते ही देखते आग ने बगल में स्थित पांच अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । ग्रामीणों की सूचना पर कैसरगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी , जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग परकड़ी मशक्कत