पनागर: मंगेला से बिरसा मुंडा जयंती में शामिल होने गया 62 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
15 नवंबर को बिरसामुंडा की जयंती में मंगेला से सदर मैदान बस में गया बुजुर्ग कार्यक्रम के बाद अचानक लापता हो गया।जहाँ 15 दिन के बावजूद भी किशन लाल कोल का कहि पता नही चल सका।जहा परिजनों ने गुरुवार दोपहर 1 बजे बताया की रोजगार सहायक बस में सदर मैदान ले गया था।कार्यक्रम के बाद सभी वापस आ गए।लेकिन किशन लाल लापता हो गया।जहाँ परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है।