पोकरण: सनावड़ा गांव की पूजा ने हिरण के बच्चे के लिए छोड़ी पढ़ाई, 4 महीने तक पालन-पोषण किया, वन विभाग की टीम आई तो छलक उठे आंसू
लाठी निवासी विक्रम पवार ने सोमवार की दोपहर करीब 3:45 पर मीडिया को जानकारी देकर बताया कि सनावड़ा गांव की पूजा ने हिरण के बच्चे के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी 4 महीने तक उसे पहले पोश और सोमवार को जब वन विभाग की टीम को उसे सपोर्ट किया तब वह रो पड़ी । पूजा ने हिरण के बच्चे का मा की तरह पालनपोषण किया । वही वन विभाग की टीम ने₹500 की प्रोत्साहन राशि पूजा को दी ।