शामगढ़: सर्व समाज संगठन द्वारा नगर पूर्णतः बंद, आजाद पार्टी जिलाध्यक्ष की टिप्पणी का असर
सुवासरा नगर पूर्णता बंद रखा गया सर्व समाज संगठन के द्वारा नगर बंद रखने का आह्वान किया गया था। संगठन के द्वारा बताया गया है कि विगत दिनों आजाद पार्टी के द्वारा एक वाहन रैली गरोठ से सुवासरा तक निकाली गई थी।उसे वाहन रैली में आजाद पार्टी के प्रिंस सूर्यवंशी द्वारा अभद्र भाषा पर टिप्पणी की थी। प्रशासन से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी नहीं होने पर नगर बंद रखा।