लोहंडीगुडा: चित्रकोट विधायक विनायक गोयल पहुंचे ग्राम पंचायत एर्राकोट, बोहरैया माता गुड़ी में की पूजा-अर्चना
चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ग्राम पंचायत एर्राकोट पहुंचे , जहां उन्होंने बोहरैया माता गुड़ी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं से अवगत भी हुए ।