डुमरी: डुमरी में झामुमो नेता अखिलेश के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की
Dumri, Giridih | Nov 30, 2025 झामुमो नेता अखिलेश महतो राजू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डुमरी के प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता से मुलाकात की।जानकारी रविवार को अपराह्न करीब 5.45 बजे दी। बैठक में मांग की गई कि जाति-आय-निवास आदि प्रमाणपत्र शीघ्र जारी हों, क्योंकि छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरने का समय नजदीक है।साथ ही नावाटांड़ स्टेडियम के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस शीघ्र दिलाने का अनुरोध किया गया।