छठ महापर्व के बाद घर वापसी करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सीवान–कोलकाता के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 05584/05583 सीवान–कोलकाता–सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी के रूप में संचालित होगी.रेलवे के अनुसार, 05584 सीवान–कोलकाता विशेष गाड़ी 06 नवंबर को सीवान से रात 9:55 बजे प्रस्थान करेगी.वहीं वापसी य