बालाघाट: श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व शुरू, नगर में निकली कीर्तन रैली, कल होंगे दिव्य आयोजन
सिख समाज के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पिछले 14 दिनों से गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों पर प्रतिदिन प्रभात फेरियां, शब्द कीर्तन, अरदास और लंगर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।