गोड्डा: सतुआ टोला, रानीडीह में गर्म चाय गिरने से 6 वर्षीय बालक जख्मी, सदर अस्पताल में इलाज जारी
Godda, Godda | Sep 17, 2025 बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतुआ टोला, रानीडीह गाँव में गर्म चाय गिरने के कारण 6 वर्षीय बालक जख्मी हो गया। उसके सीने और पेट में फफोले हो गया। आनन फानन में घरवालों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज हुआ। पीड़ित बालक का नाम जमशेद अंसारी है। भाइयों के बीच खेल के दौरान ये घटना घटी थी।