अरवल: रोहाई गांव में चाय पीने को लेकर कहासुनी के बाद बहन ने की आत्महत्या, मां की बिगड़ी तबीयत
Arwal, Arwal | Oct 31, 2025 अरवल अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत रोहाई गांव में अपने सहोदर भाई की कहासुनी से क्षुब्ध होकर 14 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को मिली इस मामले की जांच किया और आत्महत्या के कारणों का पता का प्रयास कर रही है यह घटना अपने पूरे गांव को अस्तबाद कर दिया है।