गुण्डरदेही: गुण्डरदेही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने नगर में होने वाले 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ
गुण्डरदेही नगर में 7 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। हटरी बाजार स्थित संतोषी मंदिर के पास आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत से पहले, महिलाओं द्वारा चंडी मंदिर से लेकर पूरे नगर में कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थीं, जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया।