बांसवाड़ा: ढारमा गांव में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक को चेहरे पर लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
घाटोल थाना क्षेत्र स्थित ढारमा गांव में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक को चेहरे पर लगी चोट, सोमवार शाम 4 बजे परिजनों ने बताया प्रकाश पुत्र गैबीलाल निवासी देवा तरताई का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर मानते हुए उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।