डूंगरपुर: डूंगरपुर एसीबी टीम ने कातरवास वन रेंज के दो वनरक्षकों को ₹80 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
डूंगरपुर। जिले की एसीबी इकाई ने टीम ने साेमवार दाेपहर 3 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए वन नाका कातरवास, वन रेंज खैरवाड़ा (उदयपुर) में तैनात वनरक्षक महेश कुमार मीणा और विजेश अहारी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता के अनुसार, परिवादी लकड़ी व्यापार करता है। 29 नवम्बर को उसके दो ट्रकों में नीलगिरी और सेमल की