सतनाली के गांव नंगला से वर अमित शेखावत और भिवानी के गांव जाटू लोहारी से वधू रश्मि तंवर के विवाह उत्सव में एक अनूठी पहल के तहत सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति एवं सदाचारी शिक्षा समिति द्वारा परिजनों को शगुन में पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और अन्न सम्मान का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को विवाह जैसे शुभ अवसरो