सिहोरा: वार्ड नंबर 9 में श्रीमद्भागवत कथा: कथा वाचक ने सुनाया कृष्ण रुक्मणी विवाह चरित्र
वार्ड नंबर 9 वेयरहाउस के सामने आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक श्री संदीप मिश्रा ने उधव चरित्र, महारासलीला व रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया। कथावाचक श्री संदीप मिश्रा ने कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया।