मंझनपुर: कौशाम्बी में मिशन शक्ति की गूंज, बेटियों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस निकली
महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने विद्यालयों, गांवों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिलाओं को नए कानून (BNS/BNSS), साइबर अपराध, गुड टच–बैड टच आदि की जानकारी दी है।