आबू रोड: माउंट आबू के सातघूम के पास अनियंत्रित होकर मैक्स गाड़ी चट्टान से टकराई, सड़क हादसे में सात लोग हुए घायल
माउंट आबू के सातघूम के पास अनियंत्रित होकर मैक्स गाड़ी चट्टान से टकराई जिसके बाद इस सड़क से में गाड़ी में सवार 7 लोग घायल।हादसे के बाद माउंट आबू आबूरोड मार्ग पर यातायात बांधित हो गया सूचना के बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।घायलों को एंबुलेंस की मदद से आकराभट्टा राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन सभी घायलों का डॉक्टर ने इलाज किया