ओखलकांडा: डालकन्या-अधोड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य का निरीक्षण विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया
ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत छिड़ाखान से डालकन्या-अधोड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर ₹19 करोड़ धनराशि की लागत से चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसका आज विधायक राम सिंह कैड़ा ने स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता मानकों की जांच की।