आगर: कानड़ मार्ग पर तारब्लडी जोड़ के पास बस की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल, अस्पताल में भर्ती
आगर कानड़ मार्ग पर रविवार शाम करीब 4 बजे तारब्लडी जोड़ के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल आगर में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में शाजापुर जिले के ग्राम बेरछी के रहने हरिनारायण विश्वकर्मा और उनकी पत्नी संतोष बाई घायल हुई हैं।