तारानगर: भालेरी थाना पुलिस ने ₹05 लाख की सोने की महल चोरी मामले में महिला आरोपी चमेला उर्फ चिनकी को किया गिरफ्तार
भालेरी थाना पुलिस ने सोने की महल चोरी करने के दर्ज प्रकरण में मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला आरोपी चमेला उर्फ चिनकी पत्नी सतु बाबरी 35 साल निवासीनी वार्ड नम्बर 5 साहवा पुलिस थाना साहवा तहसील तारानगर जिला चूरूको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थानाधिकारी मांगुराम ने बताया कि सोने की धातु की महल की अनुमानित किमत ₹5 लाख है व अनुसंधान जारी है।