कांगड़ा: 18 सितंबर को कागड़ा उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Kangra, Kangra | Sep 17, 2025 बुधबार को 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल नंबर-2 पुराना कांगडा के अंतर्गत रखरखाव कार्य और पेड़ों की टहनियों की कटाई के चलते 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घुरकड़ी-दौलतपुर फीडर से जुड़े जोगीपुर, रिहालपुरा, पुराना कांगड़ा ठेहड़ामैरा चौंकी नंदरूल चोपाटा मढ़ा राजल, भलेढ़, सिम्बलू, मरहूं, मानका, ढुक्की और आसपास के क्षेत्रों बिजली बंद रहेगी।