कोलारस: कोलारस टीआई रवि चौहान ने बापू ढाबा से चोरी का माल बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी जिले की कोलारस पुलिस ने सोयाबीन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके गोदाम की दीवार तोड़कर बदमाश करीब 37 कट्टे (कीमत लगभग 74 हजार रुपये) चोरी कर ले गए।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एसडीओपी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।